उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में दर्दनाक हादसे हुआ। 27 लोगों को लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमे चार की मौत और कुछ लोगो गंभीर रूप से घायल होने की सूचना हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुचकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद घायलों को लाया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 27 लोग छिटककर इधर-उधर गिर पड़े।
हादसे में चार लोगों की मौत होने की सूचना है। जबकि कुछ गंभीर घायल हैं। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा है। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया है। घायलों को सीएचसी भीमताल में भर्ती कराया गया है।