विंटर डेस्टिनेशन औली में वर्ल्ड स्नो डे बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया। औली की इंटरनेशनल एफआईएस स्कीइंग ढलानों पर रविवार को स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन उत्तराखंड/चमोली और आईस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ चमोली की ओर से स्थानीय पर्यटन कारोबारियों के साथ ही पर्यटकों ने औली के बर्फीले स्लोप स्थानीय स्कियर्स बच्चों के साथ संयुक्त रूप से वर्ल्ड स्नो डे मनाया।
इस दौरान बड़ी संख्या में हिम क्रीडा स्थली औली पहुंचे आसपास के स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों और उनके बच्चो में भी “विश्व हिम दिवस” को लेकर गजब का उत्साह नजर आया। सभी ने मिलकर बर्फ में स्नो मेन बनाने के साथ बर्फ के गोले बनाकर एक दूसरे पर मारने के साथ साथ स्नो स्कीइंग, टायर ट्यूब राइडिंग, स्नो बोर्डिंग, फन स्कीइंग का जमकर लुत्फ उठाया।