Chardham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए पहले दिन इतने श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण, यहां के लिए हुआ सबसे अधिक

अगले महीने से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। इसी के चलते आज से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गयी है। पंजीकरण के पहले दिन 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए सबसे अधिक 53,570 पंजीकरण हुए हैं।

30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। पर्यटन विभाग ने यात्रा पर आने के लिए बृहस्पतिवार से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है। सुबह सात बजे से पंजीकरण पोर्टल और मोबाइल एप को खोल दिया गया था।

पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार शाम पांच बजे तक 1.65 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने अलग-अलग तिथियों में यात्रा करने के लिए पंजीकरण कराया है। पहले दिन ही पंजीकरण का आंकड़ा डेढ़ लाख पार होने से इस बार की यात्रा में भारी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

चारधाम यात्रा पंजीकरण संख्या

केदारनाथ-53,570
बदरीनाथ-49,385
गंगोत्री-30,933
यमुनोत्री-30,224
हेमकुंड साहिब-1180

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *