हरिद्वार के सबसे व्यवस्तम इलाके चंद्राचार्य चौक पर हुई डकैती का वीडियो सामने आया है। इसमें बदमाश हथियार लिए हुए हैं ओर धमकाकर सब कुछ समेटते हुए नजर आ रहे हैं। डकैतों ने करोड़ों रुपए की डकैती डाली और फरार हो गए।
Big News: हरिद्वार के इस शोरूम में हुई करोड़ो की डकैती,सीसी टीवी में कैद हुए घटना
