मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सात जिलों के लिए अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 31 अगस्त दोपहर 12:51 बजे से 1 सितंबर दोपहर 12:51 बजे तक प्रभावी रहेगा। जिसके चलते अधिकतर जिलो में स्कूल और कॉलेजों के छुट्टी की घोषणा कर दी है।
जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है, उनमें चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और ऊधमसिंह नगर शामिल हैं।
पूर्वानुमान के अनुसार, इस दौरान रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, कोटद्वार, मसूरी, खटीमा, श्रीनगर, चकराता, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, विकासनगर और देवप्रयाग समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश, आंधी-तूफान, बिजली गिरने और अत्यधिक तीव्र वर्षा होने की संभावना है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क और सुरक्षित रहें। नदियों, नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के पास अनावश्यक रूप से न जाएं। साथ ही आपात स्थिति में तुरंत सहायता नंबर (112, 1070, और 1077) पर संपर्क करें।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और लोगों को जागरूक एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है।