कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। गढ़वाल से गणेश गोदयाल,नैनीताल से प्रकाश जोशी, अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा और हरिद्वार सीट से विरेंद्र रावत ने अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान प्रत्याशियों के साथ कांग्रेस के विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। वही, टिहरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला अपना नामांकन कल यानी मंगलवार को जमा करा चुकें हैं।
गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदयाल ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद वह रामलीला मैदान में जनसभा करेंगे। वहीं भाजपा समेत अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशी भी अंतिम दिन नामांकन करेंगे।
नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नामांकन किया। नामांकन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ समेत भारी संख्या में आए कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया। रोड शो रुद्रपुर के गल्ला मंडी से शुरू किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला।
अल्मोड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, धारचूला विधायक हरीश धामी, चंपावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल सहित पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर के कार्यकर्ता बढ़ी संख्या में अल्मोड़ा पहुंचे।
हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी विरेंद्र रावत नामांकन से पूर्व मां गंगा का आशीष लेकर करी। उन्होंने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा का पूजन और दुग्धाभिषेक कर आशीवार्द लिया। जिसके बाद कार्यकर्ता के साथ नामांकन के लिए पहुंचे।