उत्तराखंड में स्थित प्रसिद्ध तीर्थस्थलों श्री बदरीनाथ धाम और श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा इस वर्ष पूरी तरह सुचारू रूप से संचालित हो रही है। मौसम की अनुकूलता और प्रशासन की चुस्त व्यवस्थाओं के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
राज्य सरकार और तीर्थयात्रा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 11 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं। वहीं श्री हेमकुंट साहिब की पवित्र यात्रा पर 1.5 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं।
प्रशासन की बुनियादी व्यवस्था मजबूत
इस वर्ष यात्रा को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ने सड़क, चिकित्सा, पेयजल, शौचालय और सुरक्षा जैसे बुनियादी व्यवस्थाओं को मजबूत किया है। यात्रीगण बदरीनाथ और हेमकुंट की यात्रा से संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड, पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें लगातार सेवा में जुटी हैं। हर पड़ाव और विश्राम स्थल पर स्वास्थ्य जांच शिविर और मोबाइल चिकित्सा इकाइयां तैनात की गई हैं।
ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा प्रदान
यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली ने तीर्थयात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान की है। इससे यात्री अपनी यात्रा की पूर्व योजना बना पा रहे हैं और अनावश्यक भीड़ से बचा जा रहा है।
प्राकृतिक चुनौती पर सतर्कता
यद्यपि मानसून का आगमन हो चुका है, लेकिन प्रशासन ने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में अलर्ट मोड में टीमें तैनात कर रखी हैं। साथ ही यात्रियों को मौसम अपडेट और यात्रा सलाह एसएमएस व सार्वजनिक घोषणाओं के माध्यम से दी जा रही है।
#BadrinathDarshan #HemkundPilgrimage #CharDhamUpdates #YatraNews #ReligiousTourism #UttarakhandDevbhoomi