बेरोजगार नर्सिंग छात्रों के साथ हुई कथित मारपीट के विरोध में महिला कांग्रेस ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय कूच किया। प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर एकता विहार भेजा गया।
प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने किया। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नर्सिंग छात्रों पर लाठी चलाना और उनसे अभद्रता करना लोकतांत्रिक मूल्यों का दमन है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार नर्सिंग छात्र अपनी वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उनकी आवाज दबाने के लिए बल प्रयोग किया।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि नर्सिंग छात्रों के साथ हुई घटना की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो महिला कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।
महिला कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जहां एक ओर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर होने के दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नर्सिंग कर्मियों को आंदोलन के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कर्मचारियों की कमी के कारण अस्पतालों में मरीजों को भारी परेशानी होती है, फिर भी सरकार भर्ती प्रक्रिया को लेकर गंभीर नहीं है।
