Uttarakhand: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में ओलावृष्टि व तेज हवाओं की सम्भावना

प्रदेश में मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से 09 अप्रैल को सायं 6:00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, दिनांक 10 एवं 11 अप्रैल को जनपद उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर तथा अल्मोड़ा में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं (40-50 किमी./घंटा) की सम्भावना व्यक्त की गयी है।

इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने 10 एवं 11 अप्रैल को जनपद देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ओलावृष्टि एवं कहीं-कहीं झक्कड़ (50-70/ किमी./घंटा से 60-80 किमी./घंटा) की भी सम्भावना व्यक्त की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *