Uttarakhand: देश-विदेश में मशहूर हुआ टिमरू का परफ्यूम, वर्णनम आइकॉनिक के नाम से बनाया नया प्रोडक्ट

उत्तराखंड तिमूर यानि टिमरू का परफ्यूम प्रधानमंत्री मोदी की बदौलत देश-विदेश में मशहूर हो गया है। अब टिमरू से टूथपेस्ट और माउथ वाश बनाकर नया स्टार्टअप वर्णनम आइकॉनिक के नाम से शुरू किया है। जिसमें स्ट्राबेरी, बबलगम, मेंगो के साथ ही अन्य फ्लेवर भी हैं। जल्द ही अलग-अलग फ्लेवर में माउथ वॉश भी तैयार होकर बाजार में आ रहा है। 

दिलाराम चौक स्थित लीची बाग में पत्रकारों से वार्ता के दौरान डायरेक्टर सोनल जैन तथा मंजू भसीन ने बताया कि हमने नेचर और साइंस को साथ लेकर काम किया है। इस स्टार्टअप में महिलाओं को ज्यादा जोड़ा है। स्वरोजगार के साथ ही महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। रीसर्च, ऑफिस और पैकिंग के साथ ही मार्केटिंग का काम भी महिलाएं देख रही हैं। इस स्टार्टअप में लगभग 50 लोग हैं जिनमें 90 प्रतिशत स्थानीय लोग हैं।

उन्होंने बताया कि डेंटिस्ट से क्लीनिकल टेस्ट में सेंसिटिविटी पर 94 प्रतिशत पॉजिटिव रिजल्ट आया। जबकि व्हाइटनिंग पर 84 प्रतिशत रिजल्ट आया है। दांतों के लिए टिमरू औषधि के रूप में रामबाण की तरह काम रहा है। टिमरू औषधि है। इसे जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। हरिद्वार में इसका उत्पादन कर टिमरू से टूथपेस्ट को देशभर में ई कॉमर्स से भेजा जा रहा है।

हम इसे सम्पूर्ण देश में ले कर जाएंगे, जिसके लिए उप्रेती सिस्टर्स क़ो अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है। जो अपने गानों के माध्यम से इसका प्रचार करे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *