BigNews: वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा में गिरा: दो की मौत, कई घायल और 10 लापता, रेस्क्यू अभियान जारी

जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। चारधाम यात्रा पर जा रहा एक यात्री वाहन, जो रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर जा रहा था, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए सीधा अलकनंदा नदी में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल कर सड़क तक पहुंचाया गया। रेस्क्यू कार्य में समय के खिलाफ जंग लड़ी गई।

आज प्रातःकाल लगभग 07:50 बजे जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र के पास स्थित स्टेट बैंक मोड़ पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। चारधाम यात्रा पर जा रही एक यात्री बस (संख्या UK 08 PA 7444) अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे खाई में गिरते हुए सीधे अलकनंदा नदी में समा गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह बस रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ की ओर जा रही थी और हादसे के समय उसमें कुल 20 यात्री सवार थे। कुछ यात्री बस के नदी में समाने से पहले ही छिटक कर गिर पड़े, जिन्हें स्थानीय लोगों एवं एसडीआरएफ, पुलिस और फायर यूनिट की टीमों की मदद से सड़क तक लाया गया। सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया, जबकि गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

मृतकों की पहचान:

  1. विशाल सोनी (42 वर्ष), निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश
  2. ड्रिमी (17 वर्ष), निवासी सूरत, गुजरात

घायल यात्रियों की सूची:

  1. दीपिका सोनी (42) – सिरोही, राजस्थान
  2. हेमलता सोनी (45) – गोगुंडा, राजस्थान
  3. ईश्वर सोनी (46) – सूरत, गुजरात
  4. अमिता सोनी (49) – मीरा रोड, महाराष्ट्र
  5. भावना सोनी (43) – सूरत, गुजरात
  6. भव्य सोनी (07) – सूरत, गुजरात
  7. पार्थ सोनी (10) – राजगढ़, मध्य प्रदेश
  8. सुमित कुमार (23, चालक) – हरिद्वार, उत्तराखंड

लापता यात्रियों की सूची (10):

  1. रवि भवसार (28) – उदयपुर, राजस्थान
  2. मौली सोनी (19) – सूरत, गुजरात
  3. ललित कुमार सोनी (48) – राजस्थान
  4. गौरी सोनी (41) – राजगढ़, मध्य प्रदेश
  5. संजय सोनी (55) – उदयपुर, राजस्थान
  6. मयूरी (24) – सूरत, गुजरात
  7. चेतना सोनी (52) – उदयपुर, राजस्थान
  8. चेष्ठा (12) – सूरत, गुजरात
  9. कट्टा रंजना अशोक (54) – मीरा रोड, महाराष्ट्र
  10. सुशीला सोनी (77) – उदयपुर, राजस्थान

घटनास्थल पर रेस्क्यू एवं सर्च अभियान लगातार जारी है। एसडीआरएफ, जिला पुलिस, अग्निशमन विभाग एवं स्थानीय लोग संयुक्त रूप से बचाव कार्य में जुटे हैं। अलकनंदा नदी की तीव्र धारा के चलते खोजबीन में अत्यधिक चुनौतियां आ रही हैं।

जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और अधिकृत सूचनाओं पर ही विश्वास करने की अपील की है। यात्रियों के परिजनों से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *