केदारनाथ मंदिर के कपाट आगामी 02 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ की चल-विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से धाम के लिए 28 अप्रैल को प्रस्थान करेगी।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा मई माह से प्रारंभ हो रही है। उन्होंने बताया कि आगामी 02 मई को प्रातः 7 बजे परंपरानुसार बाबा केदार के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोले जाएंगे।
उन्होंने बताया कि बाबा केदारनाथ की चल-विग्रह डोली के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 अप्रैल को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से सायंकालीन आरती के पश्चात् परंपरानुसार श्री भैरवनाथ संपादित होगी।
मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि चल-विग्रह डोली 28 अप्रैल को प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम हेतु विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेंगी। 29 को प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम फाटा में, 30 अप्रैल को प्रातः प्रस्थान कर रात्रि विश्राम गौरीमाई मंदिर गौरीकुंड पहुंचेंगी।
अगले दिन (01 मई को) भगवान की चल-विग्रह की डोली प्रातः गौरीमाई मंदिर से प्रस्थान करते हुए अपराह्न धाम स्थित मंदिर भंडार पहुंचेंगी। उन्होंने बताया कि 02 मई को प्रातः 7 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट परंपरानुसार दर्शनार्थ हेतु खोल दिए जाएंगे।