उत्तराखण्ड शासन ने पंचायतों में तैनात प्रशासकों के कार्यकाल को बढ़ाए जाने संबंधी एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की गई है। इस निर्णय के तहत अब राज्य की ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों में कार्यरत प्रशासकों का कार्यकाल आगामी आदेशों तक बढ़ा दिया गया है।

इस अधिसूचना के जारी होने के बाद संबंधित जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करें और पंचायत स्तर पर किसी प्रकार की रुकावट न आने दें।
