अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व मंदिर परिसर को फूलों और लाइटों से सजाया गया है।
22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मंदिर परिसर को लाइटों की रोशनी से जगमगाया है।
लाइटों की रोशनी में जगमगता मंदिर का विहंगम दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
मंदिर के अंदर और बाहर फूलों से सजावट की गयी है। आयोध्या ही नही अपितु पूरे देश में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की धूम है।
बाजारों में दीवाली जैसी रौनक नजर आ रही है।
बाजार राम के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे है। हर जगह राम नाम की धूम मची हुई है। रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।