कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान बढ़ते ध्वनि प्रदूषण और ट्रैफिक अवरोध की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने सभी डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसमें डीजे संचालकों के साथ-साथ आयोजक समितियों के जिम्मेदार सदस्यों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, यदि किसी भी स्तर पर नियमों का उल्लंघन होता है।
डीजे कसाना को पढ़कर सुनाया गया नोटिस
इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस ने प्रसिद्ध डीजे कसाना के मालिक उमेश कुमार को नोटिस पढ़कर सुनाया। उमेश कुमार ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि वह गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन करेंगे और इस संबंध में अन्य डीजे संचालकों को भी नियमों का पालन और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि शांति, कानून व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इसके लिए नियमों का पालन सुनिश्चित कराना अत्यंत आवश्यक है।
हरिद्वार पुलिस ने सभी डीजे संचालकों, आयोजकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे कांवड़ यात्रा के दौरान निर्धारित ध्वनि सीमा और समय सीमा का कड़ाई से पालन करें ताकि यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
Tags:
#KavadYatra2025 #NoisePollutionHaridwar #DJNoticeIssued #HaridwarPoliceStrictAction #DJKasana #UmeshKumarAppeal #HaridwarTrafficControl #PolicePublicCooperation #UKPoliceHaiSaath #KavadMelaRules #SoundGuidelinesEnforcement