10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम को लेकर सीबीएसई बोर्ड की ओर से छात्र-छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है। बोर्ड विद्यार्थियों को इस साल से दो बार परीक्षा में शामिल होने का मौका देने वाला है। विद्यार्थियों को दोनों परीक्षा में शामिल होने या फिर दोनों में से किसी एक परीक्षा में शामिल होने का विकल्प दिया जाएगा। खास बात यह कि दोनों ही परीक्षाएं थोड़े ही अंतराल पर आयोजित की जायेंगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई ने बोर्ड की ये परीक्षाएं, इंजीनियरिंग में दाखिले के लिए होने वाली जेईई परीक्षा की तर्ज पर रखी जाएगी। जिस परीक्षा में छात्र का बेहतर प्रदर्शन रहेगा उस परीक्षा के अंकों को ही अंतिम माना जाएगा। संभावना यह भी है कि पहली बार नवंबर-दिसंबर में परीक्षा का आयोजन हो सकता है। वहीं, छात्र-छात्राओं को दूसरा अवसर फरवरी- मार्च में मिल सकता है।
हालांकि, इस संबंध में सीबीएसई बोर्ड की ओर से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के संबंध में और पहली बार एग्जाम कब कंडक्ट होगा। इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे इस संबंध में लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट https://www.cbse.gov.in पर विजिट करें।
बताया जा रहा है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यह सिफारिश की गई है। एनईपी की नई नीति के आने के बाद सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई तरह के सुधार किए हैं। इसके तहत छात्रों को अधिकतम तीन विषयों में फेल होने पर उस ही साल फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया गया था। लेकिन अब बोर्ड परीक्षाओं को दो बार आयोजित किए जाने से छात्रों को और भी सहूलियत मिलेगी। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक फिलहाल इस नीति की शुरुआत सीबीएसई से की जाएगी।