Uttarakhand: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही: होटल, दुकानें क्षतिग्रस्त, राहत-बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में स्थित तहसील भटवाड़ी के अंतर्गत हर्षिल थाना क्षेत्र के धराली कस्बे में मंगलवार दोपहर लगभग 1.50 बजे खीर गाड़ में अचानक अत्यधिक जलस्तर बढ़ गया। बताया जा रहा है कि यह स्थिति बादल फटने के कारण उत्पन्न हुई, जिससे पूरे धराली बाजार क्षेत्र में भारी मलबा भर गया। इस आपदा के कारण कई भवनों, होटलों और दुकानों को भारी क्षति पहुंची है।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, सेना, आईटीबीपी, पुलिस और प्रशासन की टीमें त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्यों में जुट गईं। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। चूंकि घटनास्थल जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर है, इसलिए बचाव दलों को मार्ग बाधाओं और मौसम खराबी के कारण कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

वायुसेना से मांगी गई सहायता

वायु मार्ग से राहत और बचाव कार्यों को गति देने के लिए भारतीय वायुसेना से दो एमआई हेलीकॉप्टर और एक चिनूक हेलीकॉप्टर भेजने का अनुरोध किया गया है। साथ ही यूकाडा के दो हेलीकॉप्टर भी राहत कार्यों के लिए तैयार हैं। मौसम अनुकूल होते ही हवाई सहायता शुरू की जाएगी।

चिकित्सीय तैयारी और अस्पतालों में अलर्ट

घटना के मद्देनजर हर्षिल पीएचसी, भटवाड़ी पीएचसी और जिला अस्पताल उत्तरकाशी में चिकित्सा सुविधा को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एम्स ऋषिकेश और दून अस्पताल में भी अतिरिक्त बेड आरक्षित कर दिए गए हैं, ताकि गंभीर रूप से घायलों का समुचित उपचार किया जा सके। पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस भी मौके के लिए रवाना की गई हैं।

अतिरिक्त बलों की तैनाती

एसडीआरएफ के 30 जवान गंगोत्री से और 45 जवान देहरादून से रवाना

एनडीआरएफ के 50 जवान दिल्ली और 15 जवान देहरादून से रवाना

आईटीबीपी के 30 जवान भी राहत कार्यों में लगाए गए

अत्याधुनिक उपकरणों के साथ ड्रोन, थर्मल कैमरे, चेन शॉ, मेडिकल किट आदि भेजे गए

राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र से सीधी निगरानी

देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से राहत और बचाव कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है। प्रभारी मुख्य सचिव आर.के. सुधांशु, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, सचिव गृह शैलेश बगौली, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी घटना की सूचना दे दी गई है, और केंद्र सरकार ने हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

नागरिकों से अपील

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, नदी-नालों से दूर रहें, और किसी भी आपात स्थिति में नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें:

उत्तरकाशी जिला आपातकालीन केंद्र:

01374-222722, 7310913129, 7500737269
टोल फ्री: 1077, 112

राज्य आपातकालीन केंद्र (देहरादून):

0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404
टोल फ्री: 1070, 112

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *