चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने रेल विकास निगम, बीआरओ तथा एनएचआईडीसीएल अधिकारियों की बैठक में विभिन्न लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि संबधित तहसीलों से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि अधिग्रहण, वन भूमि हस्तांतरण एवं प्रतिकर भुगतान मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए और निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए जल्द से जल्द पूरा करें।
जिलाधिकारी ने बीआरओ को अधिग्रहित अपनी भूमि पर से शीघ्र कब्जा हटाने, मारवाडी-माणा और हेलंग जोशीमठ से दाखिल खारिज हेतु जोशीमठ तहसील से समन्वय करते हुए प्रकरणों का निस्तारण करने को कहा। वही एनएचआईडीसीएल को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बॉटलनेक वाले स्थानों का शीर्ष प्राथमिकता पर चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए।