केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के दिल्ली प्रस्थान से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनसे मुलाकात की और उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में पवित्र गंगाजल का कलश भेंट किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अमित शाह का सान्निध्य सदैव नई ऊर्जा और सकारात्मक संकल्प से परिपूर्ण रहता है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री का मार्गदर्शन उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और मूल मूल्यों के संरक्षण के लिए निरंतर प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि अमित शाह का अनुभव और मार्गदर्शन राज्य को विकास के नए आयामों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।
