उत्तराखण्ड की पंचम विधानसभा का द्वितीय सत्र आगामी 19 अगस्त मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में राज्यपाल ने आदेश जारी किया गया है। सत्र का आयोजन उत्तराखण्ड विधानसभा भवन, भराड़ीसैंण, गैरसैंण में किया जाएगा।
राज्यपाल की ओर से बुलाई गई यह बैठक राज्य के विधायी कार्यों, बजट अनुमोदन, नीतिगत चर्चाओं तथा जनहित के अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श के लिए आहूत की गई है।
गौरतलब है कि गैरसैंण, उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में विकसित की जा रही है और लगातार इसे एक स्थायी विधायी स्थल के रूप में मजबूती देने के प्रयास हो रहे हैं।
विधानसभा सचिवालय की ओर से इस आशय की अधिसूचना जल्द ही सभी सदस्यों को भेजी जाएगी। इसके साथ ही प्रशासनिक तैयारियाँ भी तेज़ कर दी गई हैं। सुरक्षा, परिवहन, और आवास की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह सत्र राज्य की राजनीतिक गतिविधियों के लिहाज से महत्वपूर्ण और नीतिगत दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है।