मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटों के लिए बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के अनुसार, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और ऊधमसिंह नगर जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बेहद खराब रहने की संभावना है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक, मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, कपकोट, लक्सर, रूड़की, लोहाघाट, चकराता, कोटद्वार, रामनगर, लैंसडाउन, खटीमा, चंबा और घनसाली सहित आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने, तेज तूफान और अत्यधिक तीव्र वर्षा होने की आशंका जताई गई है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। साथ ही, नदी-नालों के किनारे न जाने और आपात स्थिति में तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष अथवा राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
सरकार और प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने और संभावित आपदा प्रबंधन कार्यों की तैयारी रखने के निर्देश जारी किए हैं।