पिथौरागढ़। नैनी सैनी एयरपोर्ट से बहुप्रतीक्षित पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया वर्चुअल माध्यम से जुड़े। वही शुभारंभ कार्यक्रम के बाद इसी हवाई सेवा से पिथौरागढ़ से देहरादून तक वापसी का सफर भी तय किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री की प्रेरणा से यह हवाई सेवा जनपद पिथौरागढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस हवाई सेवा के शुरू होने से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के लोग अब 1 घंटे में देहरादून पहुंच सकेंगे।
मुख्यमत्री ने कहा केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से पिथौरागढ़ से हिंडन (एनसीआर) के लिए हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है। जल्द ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के मध्य हेली सेवा को भी नियमित किया जाएगा। हमारी सरकार निकट भविष्य में चिन्यालीसौड़़ व गौचर से छोटे एयर क्राफ्ट की सेवाओं को शामिल करने के संबंध में भी कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सेवा अभी सप्ताह में तीन दिन के लिए शुरू हुई है, बाद में इसे 05 दिन किया जायेगा। आने वाले समय में पिथौराग़ढ़ से हिंडन के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से अनुरोध किया।
वही, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, कि मुख्यमंत्री कर्मठ एवम जुझारू है ,वह सभी कार्यों को शिष्ट से कर लेते हैं उन्हें कहा उड़ान योजना के अंतर्गत 13 हेलीकॉप्टर पर कार्य चल रहा है जिसमें से 9 हेलीकॉप्टर संचालित कर दिए गए हैं । उड़ान 5 योजना में 5 और हेलीपोर्ट संचालित किए जाएंगे,देहरादून में टर्मिनल भवन तैयार हो गया है तथा दूसरा चौनल भवन शीघ्र पूर्ण होगा।
उन्होंने कहा कि देश में पहले जहां मात्र 74 हेलीपोर्ट वहीं अब नरेंद्र मोदी सरकार में 149 हेलीकॉप्टर बना दिए गए हैं इसी तरह पहले 400 जहाज हमारे पास थे आज बढ़कर 700 हो गए हैं उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि जो हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई जहाज का सफर कर सकेंगे। उन्होंने तथागत देहरादून हवाई सेवा प्रारंभ होने के लिए सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा ने कहा आज ऐतिहासिक दिन है उन्होंने पिथौरागढ़ से देहरादून हवाई सेवा प्रारंभ होने पर सभी को बधाई दी। वह मुख्यमंत्री व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्री के विशेष प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने आने वाले समय में पिथौरागढ़ से देहरादून 3 दिन बढ़कर 5 दिन हवाई सेवा बढ़ाने व पिथौरागढ़ से दिल्ली को हवाई सेवा से जोड़ने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में सचिव शैलेश बगौली ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वह नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस मौक पर राज्य मंत्री गणेश भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक पिथौरागढ़ मयूख महर, पूर्व विधायक चंद्रा पंत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बोहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंद्रर लूंठी, जिलाधिकारी रीना जोशी, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी डा एस के वरनवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा फ्लाइविंग के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।