मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को उत्तरकाशी जिले के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते उत्तरकाशी जनपद के कई क्षेत्रों में भूस्खलन और जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित इलाकों की वास्तविक स्थिति का आंकलन कर राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की।
हवाई निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है, और उन्हें त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि राहत एवं बचाव कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, तथा हर जरूरतमंद तक समय पर खाद्य सामग्री, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षित आश्रय पहुंचे।
मुख्यमंत्री धामी ने पहले भी निर्देश दिए थे कि राहत कार्यों के लिए पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री के अधिकारी को दिए ये निर्देश
प्रत्येक प्रभावित क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर वास्तविक ज़रूरतों का मूल्यांकन किया जाए।
आपदा राहत कैंपों की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।
ज़रूरतमंदों तक त्वरित राहत सामग्री पहुंचाई जाए।
सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सेवाओं की बहाली में तेजी लाई जाए।
Tags:
#UttarakhandDisaster #CMInAction #PushkarSinghDhami #UttarkashiAerialSurvey #HeavyRainfallUttarakhand #ReliefReview #DisasterManagement #MonsoonUpdate #UttarakhandFloods2025