Rafting Base Station: केंद्र सरकार ने ऋषिकेश में आधुनिक राफ़्टिंग बेस स्टेशन हेतु 100 करोड़ किए स्वीकृत

केंद्र सरकार ने पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के अंतर्गत ऋषिकेश में आधुनिक राफ़्टिंग बेस स्टेशन हेतु ₹100 करोड़ स्वीकृत किए है। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पयर्टन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में उत्तराखण्ड के लिए विशेष स्थान है। यही कारण है कि केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद उत्तराखण्ड को हर स्तर पर सहयोग मिल रहा है।

चारधाम यात्रा मार्ग, कर्णप्रयाग रेल लाइन से लेकर हमारे प्रमुख तीर्थ स्थलों पर हो रहे विकास कार्य इसके उदाहरण है। अब मोदी जी ने ऋषिकेश के लिए ₹100 करोड़ की विकास परियोजना को मंजूरी प्रदान कर उत्तराखण्ड के लोगों को एक और उपहार दिया है। इसके लिए उत्तराखण्डवासी उनके हमेशा आभारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *