चारधाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश में बनाए गए यात्रा ट्रांजिट कैम्प श्रद्धालुओं के लिए सहारा बनकर उभरे हैं। चारधाम यात्रा प्रशासन ने संचालित इस कैम्प में यात्रियों को न केवल पंजीकरण, बल्कि स्वास्थ्य परीक्षण और नि:शुल्क भोजन जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
खास बात यह है कि विदेशी तीर्थयात्रियों के लिए अलग काउंटर बनाए गए हैं, जिससे उनकी यात्रा प्रक्रिया सरल और सुलभ हो गई है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि अब तक ट्रांजिट कैम्प के माध्यम से 8486 विदेशी तीर्थयात्रियों का पंजीकरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड आने वाले हर यात्री को सर्वोत्तम सुविधा मिले, इसके लिए प्रशासन को हर वक्त अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।