नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय से भेंट की। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार स्थित एकीकृत औद्योगिक आस्थान से लगती हुई भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के स्वामित्व की 457 एकड़ भूमि और हरिद्वार रेलवे लाइन के किनारे स्थित 35 एकड़ भूमि को उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित किए जाने का अनुरोध किया।
शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में निवेश को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार की योजना उक्त जमीन पर 700 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम लगाना है।
इसके साथ ही कई विशाल इकाइयों को लगाने और मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित किए जाने की है। हरिद्वार स्थित एकीकृत औद्योगिक आस्थान से लगती हुई बीएचईएल के स्वामित्व की 457 एकड़ भूमि और हरिद्वार रेलवे लाइन के किनारे स्थित 35 एकड़ भूमि को उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित किए जाने का अनुरोध किया।