देहरादून। लोगों को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमांे के प्रति जागरूक करने हेतु देहरादून में 34वें सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। जिसके तहत 15 जनवरी से 14 फरवरी तक लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाऐगा। इसी उद्देश्य से एक बाइक रैली निकाली गई जिसको एसएसपी अजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना की।
सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के उपायो से अवगत कराते हुए उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है, साथ ही इस बात का एहसास दिलाना है उनका व दूसरों का जीवन अमूल्य है। इस बात का सदैव ध्यान रखे कि घर पर कोई अपना उनका इंतजार कर रहा है।
उन्होने बताया सड़क सुरक्षा माह के दौरान दून पुलिस की ओर से विभिन्न स्कूलों और शिक्षण संस्थानों व अन्य स्थानों पर समाज के हर वर्ग को प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा।
रैली के माध्यम से किया जागरूक
उक्त रैली पुलिस लाइन से आराघर से ईसी रोड से दिलाराम चौक से घंटाघर से बुद्धा चौक से सुभाष रोड से रेस कोर्स से होते हुए वापस पुलिस लाइन देहरादून तक निकाली गई। इस दौरान रैली में मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा बैनरो व पम्पलैटो के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।