मुख्यमंत्री धामी ने गंगाजल कलश यात्रा को हरकी पैड़ी से किया रवाना, हेलीकॉप्टर से की पुष्प वर्षा

हरिद्वार। अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए हरकी पैड़ी से गंगाजल कलश यात्रा को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रवाना किया। इससे पहले गंगाजल कलश की पूजा की गई। यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गयी। इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। छात्राओं ने भगवान राम के भजन गाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया।

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी 22 जनवरी, को अयोध्या में श्रीराम के बालस्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर हेतु हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूर्जा-अर्चना किया गया। जिसके पश्चात मंत्रोच्चारण के बीच मां गंगा का पवित्र जल ब्रह्मकुण्ड से कलशों में एकत्रित कर कलश यात्रा को अयोध्या के लिये रवाना किया। सोमवार को हरकी पैड़ी से रवाना होने के बाद यह कलश यात्रा पूरे हरिद्वार में भ्रमण करेगी। उसके पश्चात मंगलवार को मां मनसा देवी मंदिर चरण पादुका से रवाना होगी। मंगलवार को यात्रा मुरादाबाद पहुंचेगी। इसके बाद बुधवार को बरेली से होकर 19 जनवरी को अयोध्या कलश यात्रा पहुंचेगी।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, नगर विधायक मदन कौशिक,रानीपुर विधायक आदेश चौहान,रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा,पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि, महंत दर्शनानंद भारती, स्वामी आदि योगी, श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, एसएमजेएन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा, डॉक्टर संजय माहेश्वरी, रामानंद इंस्टीट्यूट के निदेशक वैभव शर्मा, एसएमजेएन पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के सदस्य आरके आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *