प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से विद्यालयी शिक्षा विभाग की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक के साथ ही निदेशक प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा, सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक व माध्यमिक) शामिल हुए।
बैठक में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक (बेसिक) भर्ती प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और आगामी 12 जनवरी 2026 को प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ काउंसलिंग आयोजित की जाए, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी हो सके।
इसके साथ ही बैठक में विद्यालयों में लंबे समय से रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरने पर जोर दिया गया। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए आवश्यक कदम तत्काल उठाए जाएं।
बैठक में चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की कमी का भी संज्ञान लिया गया। विभागीय अधिकारियों को इन पदों पर जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए, ताकि विद्यालयों के दैनिक संचालन में आ रही समस्याओं का समाधान हो सके।
अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करते हुए शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
