देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समुह ग सीधी भर्ती के माध्यम से प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुदेशक संवर्ग के कुल 370 रिक्त पदों पर चयन हुेतु ऑनालाइन आवेदन पत्र आमनित्रत किए गये है। अभ्यर्थी आयोग की www.sssc.uk.gov.in वेबसाइट पर दिनांक 16 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थियों के चयन हेतु आयोग द्वारा वस्तुनिष्ठ प्रकार की ऑफलाइन और ऑनलाइन में प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जिसकी सूचना आयोग की वेबसाइट, दैनिक समाचार पत्रों, मोबाइल फोन पर एसएमएस ओर ईमेल के जरिए अभ्यर्थी तक उपलब्ध करायी जाएगी। आयोग द्वारा इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष से लेकर 42 वर्ष तक रखी गयी है। अभ्यर्थी आयोग की इस वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आयोग ने ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 25 फरवरी और जमा करने की अन्तिम तिथि 16 मार्च रखी गयी है। वही ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोसन करने की तिथि 20 से 22 मार्च रखी गयी है।
पूरी जानकारी के लिए यहां देखें।