उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर सोमवार को मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने देहरादून स्थित एफआरआई का दौरा किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की।
मुख्य सचिव ने आयोजन स्थल की सजावट, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग प्रबंधन, वीवीआईपी आगमन व्यवस्था और ट्रैफिक प्लान की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए यातायात और पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार की जाए कि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

बर्द्धन ने कहा कि रजत जयंती समारोह राज्य के गौरव का प्रतीक है, इसलिए आयोजन को भव्यता के साथ-साथ सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किया जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों को सुरक्षा, परिवहन, आतिथ्य, मीडिया प्रबंधन और अतिथियों के स्वागत से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि रजत जयंती समारोह न केवल राज्य के विकास की उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा, बल्कि यह अवसर उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और जनभावनाओं को एक मंच पर लाने का भी होगा।
इस अवसर पर सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, सचिव विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित पुलिस, नगर निगम और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
