देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने मौसम विभाग की चेतावनी के आधार पर बागेश्वर, चम्पावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और ऊधम सिंह नगर जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर भारी वर्षा के कारण कम से मध्यम स्तर की बाढ़ की आशंका जताई है।
इस संबंध में आपदा परिचालन केंद्र ने संबंधित जिलाधिकारियों और विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए पत्र जारी किया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
साथ ही, आमजन से अपील की गई है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। अधिकारियों ने नदी-नालों के पास अनावश्यक रूप से न जाने की चेतावनी भी दी है।
प्रशासन ने कहा है कि स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर राहत एवं बचाव दल तुरंत तैनात किए जाएंगे।