Uttarakhand Board Exam:उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, इंटर और हाईस्कूल में इन बच्चों ने किया टॉप

उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 और 12 के नतीजे घोषित हो गया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। वही, इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है।

  प्रदेश में हाईस्कूल टॉपर

पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं और कुल 100.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे हैं। जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर पौड़ी के आयुष ने टॉप किया है। जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं।  कुल 99.00 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।

इंटर में इन छात्रों ने किया टॉप

 अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और नैनीताल की कंचन जोशी ने टॉप किया है।  अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। वही,  नैनीताल की कंचन जोशी ने भी परीक्षा में 500 में से 488 अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है। इन्होंने  97.60 प्रतिशत स्कोर रहा है। दोनों ने प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 प्रतिशत अंक हासिल कर यह दूसरे पायदान पर रहे। हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और 96 प्रतिशत पर रहे।

 इतनी फीसदी रहा इंटर का परिणाम

इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का कुल परीक्षा परीणाम 82.63 फीसदी रहा है। इसमें 78.97% छात्र और 85.96% छात्राएं पास हुई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *