Maha Kumbh-2025: नगर विकास मंत्री ने महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं पर बरसाए फूल, माला पहनाकर किया स्वागत

⦁ एके शर्मा की तीर्थयात्रियों से अपील- प्रयागराज के साथ संगम क्षेत्र को भी रखें स्वच्छ
⦁ स्वच्छता प्रहरियों और कर्मियों ने फायरब्रिगेड चौराहे से नगर निगम तक निकाली रैली

.
प्रयागराज। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही 13 जनवरी से महाकुंभ-2025 की शुरुआत हो गई है। देश भर से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थ यात्रियों का सोमवार को नगर विकास मंत्री एके शर्मा और महापौर गणेश केसरवानी ने फूल बरसाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने तीर्थयात्रियों से शहर और संगम क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने की अपील भी की।

इससे पहले प्रयागराज नगर निगम की ओर से फायर ब्रिगेड चौराहे से स्वच्छता रैली निकाली गई। ये रैली बस स्टैंड, सुभाष चौक से होते हुए विभिन्न रातों से होते हुए नगर निगम पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के दौरान सफाई मित्रों ने जनता से कचरा सड़कों पर नहीं फेंकने का आग्रह किया।

यहां मंत्री ने स्वच्छता कर्मियों और प्रहरियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान तीर्थ यात्रियों में एक अद्भुत उत्साह व उमंग देखने को मिला। इस दौरान नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय सहित नगर निगम के सभी स्वच्छता कर्मचारी व अधिकारी गण उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय दौरे के तीसरे दिन साफ-सफाई व्यवस्था का किया स्थलीय निरीक्षण

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री शर्मा सुबह से ही शहर की सड़कों पर निकल पड़े और साफ-सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री शर्मा के तीन दिवसीय प्रयागराज दौरे का आज अंतिम दिन था। उन्होंने एक बार फिर प्रयागराज की जनता और तीर्थयात्रियों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि, देश दुनिया से आने वाले लोग प्रयागराज की ऐसी मनोरम और स्वच्छ छवि लेकर जाएं कि उसका गुणगान करें एवं स्वयं प्रेरित हों। महाकुंभ स्नान के प्रथम दिन प्रयागराज आने वाले अन्य राज्यों से सभी तीर्थ यात्रियों ने यहां की स्वच्छता और दिव्यता देखकर खूब सराहा और यहां की नगर प्रशासन और नगर निगम के प्रयागराज के सभी स्वच्छता कर्मियों का धन्यवाद भी किया।

नगरीय निकाय निदेशक ने मंदिर में लगाई झाड़ू, श्रद्धालुओं से लिया फीडबैक

वहीं महाकुंभ-2025 के पहले स्नान पर्व पर नगरीय निकाय एवं स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के निदेशक अनुज कुमार झा ने प्रयागराज नगर निगम की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके नेतृत्व में जगह-जगह सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान निदेशक श्री झा, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर में झाड़ू लगाई।

निदेशक श्री झा ने इस दौरान संगम स्नान के लिए आ रहे तीर्थ यात्रियों से की मुलाकात की और शहर की सफाई व्यवस्था और अन्य कामों का फीडबैक भी लिया। इसके बाद उन्होंने शौचालय, रैन बसेरों की स्थिति देखी। साथ ही नगर निगम की सेवाओं की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *