उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( यूपीसीएल) ने विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत अवर अभियंता स्वप्निल जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कॉर्पोरेशन की ओर से जारी आधिकारिक आदेश में बताया गया कि जोशी के विरुद्ध गंभीर विभागीय आरोपों की जांच की जा रही है। प्राथमिक स्तर पर दोषों की पुष्टि के आधार पर यह निलंबन आदेश पारित किया गया है।