Uttarakhand: यूपीसीएल इन माध्यमों से विद्युत उपभोक्ताओं की सेवाओं को बना रहा बेहतर, प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का हो रहा निराकरण

उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने विभिन्न माध्यमों से विद्युत उपभोक्ताओं की सेवाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है। जिनमें केन्द्रीयकृत कॉल सेण्टर का संचालन, उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाइल एप तथा मेगा कैम्प/शिविरों का आयोजन इत्यादि शामिल है। प्राथमिकता के आधार पर उपभोक्ताओं समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।

उपभोक्ताओं की बिजली से जुड़ी समस्याओं के त्वरित गति से समाधान हेतु यूपीसीएल मुख्यालय स्थित 24X7 केन्द्रीयकृत कॉल सेंटर का नियमित रूप से संचालन किया जा रहा है। कॉल सेंटर में लगातार 03 शिफ्ट में कार्य किया जाता है। वर्तमान में सेंटर में 105 सीएसआर कार्यरत है। जिनमें 63 पुरुष और 42 महिला ऑपरेटर शामिल हैं।

उपभोक्ता अब टोल फ्री नंबर 1912 पर सम्पर्क कर स्मार्ट मीटर प्रणाली से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सेंटर में पूरे प्रदेश से आने वाली बिजली सम्बन्धी शिकायतों का अनुश्रवण किया जाता है और संबंधित विभाग को कार्रवाई हेतु अग्रेसित कर दिया जाता है।

उपभोक्ता की शिकायत दर्ज कराने के साथ ही शिकायत संख्या जनरेट कर दी जाती है तथा उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाइल एप्लिकेशन से अपनी शिकायत को ट्रैक कर स्टेटस की जानकारी भी ले सकते हैं। स्वयं सेवा मोबाइल एप के अलावा भी उपभोक्ता विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों जैसे यूपीसीएल की वेबसाइट (www.upcl.org), ई-मेल (customercare@upcl.org) एवं टोल फ्री नं. 1912 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

केन्द्रीयकृत कॉल सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन 500 से अधिक उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधित समस्याओं का समाधान पा रहे हैं। नवंबर माह तक बाधित विद्युत आपूर्ति से संबंधित प्राप्त सभी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर शून्य किया जा चुका है तथा शेष वाणिज्यिक एवं लाइन शिफ्टिंग, मीटर बदलना, लम्बे स्पानों में पोल लगाना इत्यादि से जुड़ी शिकायतों का आगामी दिनों में समयबद्ध रूप से निस्तारण किया जायेगा।

उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान ना होने की स्थिति में उपभोक्तागण यूपीसीएल के स्थानीय शिकायत केन्द्रों पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल ने समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी उपभोक्ता सेवा केन्द्रों और राजस्व संग्रहण पर दिव्यांगजनों, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए केन्द्रों में सुरक्षित एवं आरामदायक बैठने का स्थान, बिल जमा करने के लिए पृथक लाइन तथा बिजली से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने हेतु आवश्यक कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *