हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने सीमांत क्षेत्र के माणा गांव से पवित्र बदरीनाथ धाम तक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। देशभक्ति के जोश से ओत-प्रोत इस कार्यक्रम में तीर्थयात्रियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और जवानों के साथ कदम से कदम मिलाया।
यात्रा के दौरान आईटीबीपी के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और इसके सम्मान के प्रति लोगों को जागरूक किया। रास्ते भर देशभक्ति के गीतों और नारों से वातावरण गूंजता रहा। तीर्थयात्रियों ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन न केवल राष्ट्रीय एकता को मजबूत करते हैं बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना भी बढ़ाते हैं।
आईटीबीपी अधिकारियों ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और गर्व की अनुभूति कराना है। यह अभियान देश के कोने-कोने में 15 अगस्त तक जारी रहेगा।