उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने 6 से 9 दिसंबर 2024 के बीच प्रस्तावित मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि निर्धारित तिथियों पर परीक्षा का आयोजन अब संभव नहीं है, इसलिए मुख्य परीक्षा को अगले आदेश तक टाल दिया गया है।
आयोग जल्द जारी करेगा नई तिथियाँ
यूकेपीएससी ने कहा है कि परीक्षा की नई तिथियाँ शीघ्र ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहने की सलाह दी गई है।
