श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु की पोल उस समय खुल गई जब उनके बैगों की जांच के दौरान उनमें से बियर और शराब की बोतलें बरामद हुईं।
रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत यह मामला फाटा और सोनप्रयाग क्षेत्र में सामने आया।
चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के बैग से बियर की बोतलें, जबकि दूसरे के बैग से विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद की गई। हालांकि, जब्त की गई मात्रा कानूनन अपराध की सीमा से कम थी, फिर भी यात्रा मार्ग पर इस तरह के नशीले पदार्थ ले जाना पूरी तरह से अनुचित माना गया।
पुलिस ने मौके पर ही सारी शराब और बियर को नष्ट कर दिया तथा उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए संबंधित व्यक्तियों को सख्त चेतावनी देकर आगे भेजा।
इस दौरान कुछ लोगों के पास से मटन और चिकन भी मिला, परंतु वे यात्री नहीं थे। वहीं, जो लोग स्वयं को यात्री बता रहे थे, वे ही नशे की सामग्री अपने साथ लेकर चल रहे थे।
पुलिस ने बताया कि यात्रा मार्ग की मर्यादा और पवित्रता बनाए रखने के लिए यह चेकिंग अभियान आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। पकड़े गए व्यक्तियों ने पुलिस के समक्ष भविष्य में ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया और माफी भी मांगी।