नैनीताल -गोपेश्वर पर खेती इंटर कालेज के समीप उत्तराखंड परिहवन निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर की ओर लटक गई। बस में सवार 16 सवारिया सवार थी। हालांकि चालक की सूझ बूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। बाद में बस को जेसीबी की मदद से सड़क पर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को नैनीताल -गोपेश्वर परिवहन निगम की बस जब नैनीताल से गोपेश्वर जा रही थी। खेती इंटर कालेज के समीप अचानक से उसका आगे का पहिया सडक से बाहर निकल गया। चालक ने किसी तरह बस को नियंत्रित किया। बस को सड़क से बाहर जाते देख बस में बैठी 16 सवारियों का डर से चीख निकल गयी। बस के रुकने पर सभी सवारियों ने बस से उतरकर किसी प्रकार भगवान का शुक्रिया अदा किया कि बस गहरी खाई में नहीं गई वरना बहुत बड़ा हादसा हो गया होता। बाद में जेसीबी मशीन की मदद से बस को सड़क पर लाने के बाद बस गोपेश्वर के लिए रवाना हुई। चौकी पुलिस कर्मी आनंद शाह ने बताया कि सभी सवारियां सकुशल हैं। बस को सड़क पर निकालकर गोपेश्वर रवाना किया गया।