केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी की ओर जा रहा का एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास सुबह लगभग 5:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक 23 महीने का मासूम बच्चा भी शामिल बताया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल राहत और बचाव कार्यों के लिए पहुंच गईं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का कारण खराब मौसम बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर ने श्री केदारनाथ से उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनटों में वह गौरीकुंड क्षेत्र में पहाड़ी से टकरा गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे को अत्यंत दुखद और पीड़ादायक बताते हुए गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अगली सूचना तक केदारनाथ रूट पर हेलीकॉप्टर सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।
हादसे में जान गवाने वाले लोगों के शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और उनके परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
यह हादसा न केवल एक तकनीकी चूक को उजागर करता है, बल्कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हेलीकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। इससे पहले भी राज्य में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, और सरकार ने इस दिशा में सख्त एसओपी लागू करने की घोषणा की है।