देहरादून। नए साल का जश्न मनाने मसूरी आये सैलानियों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ा। सोमवार को सुबह के समय कोल्हूखेत से लेकर शिवमंदिर तक लंबा जाम लग गया। वहीं, देहरादून से मसूरी आ रहे सैलानी और स्थानीय लोग भी जाम में फंसे रहे।
बता दें कि नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक 31 दिसंबर को ही मसूरी पहुंच गए थे। शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर भीड़ उमड़ पड़ी। मालरोड दिनभर पर्यटकों से गुलजार रहा।
देहरादून से मसूरी और मसूरी, धनोल्टी, कैंपटी से वापस जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को कोल्हूखेत पुलिस चौकी से लेकर शिव मंदिर और कुठालगेट के बीच करीब करीब छह किलोमीटर जाम मिला। सुबह सैलानी अपने घरों को लौटने के लिए मसूरी से निकल पड़े।
वहीं, सुबह मंदिरों में भी दर्शन के लिए भीड़ लगनी शुरू हो गई। इस दौरान सैलानियों द्वारा अपने वाहन बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क किये, जिसके चलते सड़क पर जाम लग गया।
देहरादून से मसूरी तक यातायात और सुरक्षा व्यवस्था बनाने रखने के लिए एसएसपी ने खुद मोर्चा संभाला हुआ था। सुबह भी जाम के बाद पुलिसकर्मियों ने बिना देर किए जाम खुलवाया।