गौरीकुंड क्षेत्र में आज एक नेपाली मूल का युवक नदी के तेज बहाव में बहकर दूसरे किनारे पर फंस गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक का रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना उस समय की है जब लक्ष्मण, निवासी जुमला (नेपाल) जो वर्तमान में गौरीकुंड में रह रहा है, हाथ-मुंह धोने के लिए घोड़ा पड़ाव क्षेत्र के पास नदी किनारे गया था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी के बहाव में बहते हुए दूसरे किनारे पर जा फंसा।
पुलिस को सूचना मिलते ही गौरीकुंड चौकी अपर उपनिरीक्षक भूपाल सिंह गुसाईं के नेतृत्व में टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत मौके पर पहुंची।
जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से लक्ष्मण का रेस्क्यू कर सुरक्षित वहां निकाल लिया गया।
Tags:
#UttarakhandRescue #RudraprayagPolice #NepaliYouthSaved #SwiftAction #RiverRescue #GaurikundIncident #PoliceHeroism #UttarakhandNews #DisasterRelief #EmergencyResponse #PoliceHumanity