विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 23 अप्रैल को सुबह 6:15 बजे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे। कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का महत्वपूर्ण चरण प्रारंभ हो जाएगा।
कपाट उद्घाटन से पूर्व परंपरानुसार गाडू घड़ा (घड़ी कलश) यात्रा आगामी 7 अप्रैल को निकाली जाएगी। यह यात्रा बदरीनाथ धाम की धार्मिक परंपराओं का अहम हिस्सा मानी जाती है, जिसके माध्यम से कपाट खुलने की औपचारिक प्रक्रिया पूर्ण की जाती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाडू घड़ा यात्रा विभिन्न पड़ावों से होते हुए बदरीनाथ धाम पहुंचेगी, जहां विशेष पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के कपाट खोले जाएंगे। कपाट खुलने के अवसर पर देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बदरीनाथ धाम पहुंचने की संभावना है।
प्रशासन और बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा कपाट उद्घाटन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
