मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सूर्यदेव और छठी मैया से प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ महापर्व आस्था, शुद्धता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। यह पर्व समाज में सद्भाव, अनुशासन और सामूहिक एकता का संदेश देता है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठ पूजा न केवल सूर्योपासना का पर्व है, बल्कि यह मानव और प्रकृति के गहरे संबंध को भी दर्शाता है।
मुख्य सचिव ने कहा कि सूर्यदेव ऊर्जा, जीवन और नई शुरुआत के प्रतीक हैं। छठ पर्व हमें निष्ठा, संयम और पर्यावरण संरक्षण की सीख देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे श्रद्धा और स्वच्छता के साथ पर्व मनाएं तथा नदी-तालाबों की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।
