मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सहयोग से उत्तराखण्ड को बड़ा विकासात्मक तोहफा मिला है। राज्य की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 1,700 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। सीएम धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री का आभार जताया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र की यह स्वीकृति पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों में आवागमन को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। उन्होंने बताया कि सड़क संपर्क बेहतर होने से ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी मजबूत होगी, जिससे स्थानीय निवासियों, किसानों और छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बेहतर सड़कें न सिर्फ पहाड़ के आर्थिक जीवन में नई ऊर्जा भरेंगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ‘समृद्ध ग्राम–समृद्ध उत्तराखण्ड’ के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। केंद्र से मिली यह बड़ी स्वीकृति ग्रामीण विकास को नई गति देगी और विकसित भारत @2047 के लक्ष्य की दिशा में राज्य की प्रगति को मजबूत करेगी।
