Volleyball Competition: पिथौरागढ़ में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 15 से 17 जनवरी तक चलेगी प्रतियोगिता

आगामी 38वें राष्ट्रीय खेल से पूर्व पिथौरागढ़ में राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। यह प्रतियोगिता 15 से 17 जनवरी तक चलेगी, जिसमें 180 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

यह आयोजन स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जाति ओपन बालक वर्ग और ट्राइबल सब प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति ओपन बालक वर्ग में आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय खेल सचिवालय द्वारा भेजे गए 38वें राष्ट्रीय खेल के मास्कॉट “मॉली” ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मॉली ने न केवल इस आयोजन को आकर्षक बनाया बल्कि 38वें राष्ट्रीय खेल का प्रचार-प्रसार करते हुए खेलों के महत्व को भी उजागर किया।

आगामी राष्ट्रीय खेल के तहत पिथौरागढ़ में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी से 7 फरवरी तक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *