कैबिनेट खेल मंत्री रेखा आर्य नेें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के संबंध में सचिवालय में बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए ज़मीन को लेकर सामने आ रही दिक्कतों को एक सप्ताह के भीतर दूर करने हेतु मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव वन और खेल विभाग के अधिकारियों को सभी जटिलताओं को सुलझाने के लिए निर्देशित किया है।
कैबिनेट मंत्री ने सोमेश्वर विधानसभा के ताकुला ब्लॉक को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए मुख्य सचिव व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस ब्लॉक को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए वन विभाग के प्रमुख सचिव ने ज़िलाधिकारी अल्मोड़ा, डीएफओ अल्मोड़ा और पीडब्लूडी के अधिकारी सप्ताह भर के भीतर सड़क मार्ग की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।