पवित्र बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर मंगलवार को सीजन की पहली बर्फबारी होने से ठंड ने जोर पकड़ लिया है। दोपहर बाद मौसम में अचानक बदलाव आया और शाम होते-होते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी के साथ चल रही ठंडी हवाओं ने धाम और आसपास के इलाकों में शीतलहर का एहसास करा दिया।
धाम में बर्फ गिरते ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई। ठंड से बचने के लिए स्थानीय लोग और श्रद्धालु अलाव का सहारा लेते दिखे। तीर्थनगरी में गर्म कपड़ों और ऊनी वस्त्रों की मांग भी बढ़ गई है।
बदरीनाथ धाम में मौसम के इस बदलाव से जहां श्रद्धालु हल्की परेशानी महसूस कर रहे हैं, वहीं बर्फ से ढकी चोटियों के दर्शन से उनकी श्रद्धा और आनंद दोनों बढ़ गए हैं। मां बदरी विशाल के दर्शन करने पहुंचे यात्रियों ने बर्फीले नज़ारे कैमरों में कैद किए और धाम की सुंदरता का आनंद लिया।
मौसम विभाग ने जताई और बर्फबारी की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। पूर्वानुमान के मुताबिक, देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं, 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं।
बदरीनाथ धाम में हुई ताजा बर्फबारी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं और यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग ने भी पर्वतीय सड़कों पर यात्रा के दौरान सतर्कता रखने की सलाह दी है।
बर्फ से ढकी चोटियों और ठंडी हवाओं के बीच बदरीनाथ धाम का वातावरण अब पूरी तरह शीतकालीन रूप ले चुका है, जिससे लगता है कि पहाड़ों में सर्दी ने अब दस्तक दे दी है।
