Uttarakhand: अंकिता हत्याकांड में सरकार पर गंभीर आरोप, कांग्रेस ने सीबीआई जांच की मांग

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार शुरू से ही एक कथित वीआईपी को बचाने का प्रयास कर रही है और जांच को जानबूझकर दूसरी दिशा में मोड़ा गया।

गणेश गोदियाल ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा मीडिया के सवालों पर असहज प्रतिक्रिया देना इस बात का संकेत है कि सरकार नए तथ्यों के खुलासे से घबराई हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अंकिता की हत्या से दो दिन पहले रिसॉर्ट मालिक द्वारा पटवारी चौकी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई और अंकिता के पिता पर दबाव बनाया गया कि वे इसे “भागने का मामला” मान लें। उन्होंने कहा कि सरकार को शुरू से ही हत्या और उसके कारणों की जानकारी थी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सबूतों को नष्ट करने की साजिश के तहत वनंतरा रिसॉर्ट को बुलडोजर से ध्वस्त कराया गया और अंकिता के कमरे से जुड़े साक्ष्य मिटा दिए गए। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा विधायक रेणु बिष्ट से इस मामले में एसआईटी ने पूछताछ क्यों नहीं की और यह भी पूछा कि किसके आदेश पर रात में बुलडोजर चलवाया गया।

गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता और उसके मित्र के बीच हुई व्हाट्सएप बातचीत से यह स्पष्ट होता है कि उस पर किसी वीआईपी को “विशेष सेवाएं” देने का दबाव था, लेकिन इन तथ्यों की गंभीरता से जांच नहीं की गई। उन्होंने कहा कि हाल में सामने आए ऑडियो क्लिप और अन्य तथ्यों के बावजूद सरकार सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है, यह बड़ा सवाल है।

उन्होंने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की जांच उच्चतम न्यायालय के सिटिंग या सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अंकिता के परिवार से किए गए वादों को अब तक पूरा नहीं किया है।

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) से भी कई अनुत्तरित सवालों के जवाब मांगे, जिनमें रिसॉर्ट ध्वस्तीकरण, एसआईटी की रिपोर्ट, सबूतों की जांच और सीबीआई जांच का विरोध शामिल है।

इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज रावत, राजीव महर्षि, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह और महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *